Difference Between warning and Censure
चेतावनी और निन्दा में अंतर
- चेतावनी किसी कर्मचारी को सावधान और सजग करने की एक प्रक्रिया है, किन्तु निन्दा अनुशासनिक नियमो के अनुसार कार्यवाही करके दिया गया एक दंड या शास्ति (Penalty) है।
- चेतावनी मौखिक या लिखित - दोनों तरह की हो सकती है किन्तु निन्दा के लिए आरोप - पत्र (Charge Sheet) देना जरुरी है।
- चेतावनी किसी तथ्य, सूचना या घटना आदि के आधार पर सीधे ही दी जा सकती है. परंतु 'निन्दा' के लिए कर्मचारी को आरोप - पत्र (Charge Sheet) देना एवं आरोप का उत्तर देने का अवसर देना जरूरी है।
- चेतावनी तब तक लिखीत में नहीं दी जाती है जब तक अधिकारी इस बारे में स्पष्ट आदेश न करे, परंतु निन्दा को सेवा अभिलेख (Service Record) मे लिखना जरुरी होता है।
No comments:
Post a Comment